CG- 9623 सरकारी नौकरी BIG NEWS: शिक्षित युवाओं की होगी सीधी भर्ती... राज्य सरकार ने नियुक्ति देने कलेक्टरों को जारी किया आदेश... जानिए क्या है मापदंड… देखें आदेश.....
Chhattisgarh 9623 government jobs, direct recruitment of educated youth, state government has issued an order to the collectors to give appointment रायपुर। विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी। आदेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल हुआ। छत्तीसगढ़ में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के 9623 युवाओं को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला-बिलासपुर / मुंगेली / राजनांदगांव / कोरिया / कबीरधाम / कोरबा / सरगुजा / जशपुर / बलरामपुर / रायगढ़ / गरियाबंद / धमतरी / कांकेर/ महासमुन्द / नारायणपुर / सूरजपुर / बलौदाबाजार के कलेक्टरों को नियुक्ति देने आदेश जारी किया है।




Chhattisgarh 9623 government jobs, direct recruitment of educated youth, state government has issued an order to the collectors to give appointment
रायपुर। विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी। आदेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल हुआ। छत्तीसगढ़ में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के 9623 युवाओं को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला-बिलासपुर / मुंगेली / राजनांदगांव / कोरिया / कबीरधाम / कोरबा / सरगुजा / जशपुर / बलरामपुर / रायगढ़ / गरियाबंद / धमतरी / कांकेर/ महासमुन्द / नारायणपुर / सूरजपुर / बलौदाबाजार के कलेक्टरों को नियुक्ति देने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक दिनांक 27 अगस्त, 2019 में निर्णय लिया गया था कि "विशेष पिछड़ी जनजाति" के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्रवाई की जाए ।" उक्त निर्णय के अनुपालन में आपके जिले में "विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की जिलेवार सूची के अनुसार कुल संख्या 9623 है।
जारी आदेश में कहा गया है की अतः जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर "विशेष पिछड़ी जनजाति" के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भरती के रिक्त पदों के विरूद्ध भरती करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। उक्त के संबंध में वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022-01-00160 दिनांक 20.05.2022 द्वारा सहमति प्रदान की गई है।