बडेराजपुर के ग्राम पंचायत हरवेल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को अक्ति त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया




बोरगांव/हरवेल। ब्लाक बडेराजपुर के ग्राम पंचायत हरवेल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 09/05/2022 को सोमवार को अक्ति त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया यहां के बस्तर के ग्रामीण अंचल में इन दिनों जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा नाका लगाकर सड़क पर चलने वालों से चंदा एकत्र किया जा रहा है।
यह चंदा माटी त्योहार के लिए वसूला जा रहा है जिसकी ग्रामीण अंचल में इन दिनों धूम मची हुई है। माटी त्योहार चैत्र माह की अमावस्या से शुरू होकर शुक्ल पक्ष तक अलग-अलग गांवों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। इस दिन ग्रामीण अपने घरों से धान को सियाड़ी पत्तों की पोटली में बीज के रुप में एकत्र कर गांव के माटी देव स्थल पर एकत्र होते हैं तथा अच्छे फसल की कामना के साथ माटी देव को अपनी मन्नत के अनुसार नारियल, मुर्गा, बतख, बकरा अर्पित कर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
माटी देव स्थल पर अनुष्ठान माटी पुजारी सम्पन्न कराता है जिसे ग्रामीणों द्वारा काफी सम्मान दिया जाता है। माटी देव का प्रसाद महिलाओं के लिए वर्जित है इसलिए अनुष्ठान के बाद ग्रामीणों द्वारा माटी देव स्थल पर ही प्रसाद स्वरूप सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है। माटी देव स्थल से ग्रामीण अपने बीज की पोटली को देर शाम घरों में ले जाते हैं। इस बीज को अपने अन्य धान्य बीजों के साथ मिला कर अक्षय तृतीया के दिन खेतों में पूजा अनुष्ठान कर औपचारिक तौर पर बोनी और कृषि कार्यों की शुरूआत करते हैं।
जिसमें ग्राम हरवेल, तितरवंड धामनपुरी कीबडा, बालेंगा,पिटीसपाल, तरईबेडा,राहटीपारा,पातरीपारा,कुल्दाडिही,डिहीपारा आदि क्षेत्रों में बडी धूमधाम के साथ मनाया गया।