*सुरजपुर पुलिस के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 52 वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण .. दुर्घटना के जोखिम को कम करना है परीक्षण का उद्देश्य...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
चालकों के नेत्र परीक्षण कर दुर्घटना के जोखिम को कम करना है उद्धेश्य
सूरजपुर - जिले की पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने व दुर्घटना में मानव क्षति को रोकने के उद्धेश्य से *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* ने बीते दिन पुलिस अधिकारियों को ट्रक, बस, ऑटो व रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण कराने को कहा था। मंगलवार, 21 सितम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नेत्र परीक्षण शिविर के दूसरे दिन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. तेरस कंवर के द्वारा सूरजपुर सहित आसपास क्षेत्र के 52 ट्रक, ऑटो व रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया।
इस दौरान यातायात प्रभारी आर.सी.राय, नेत्र सहायक मुकेश राजवाड़े, प्रदीप कुजूर, स्टाफ नर्स जयश्री चक्रवर्ती, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, वाहन चालक सोनू सिंह, बुधराम, आशीष, हफीज, भानू, लतीफ मोहम्मद, बालमीकदास, समयलाल, अकबर, इस्तयाक, अनिल, भूखल, आशीष सोनी, हरिशचंद सहित अन्य वाहन चालकगण मौजूद रहे।