CG 11 की मौत दर्दनाक हादसा : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा,पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर, महिलाओं और बच्चों समेत 11 की मौत…एक दर्जन की हालत गंभीर….
Chhattisgarh Road Accident 11 death balodabazar news छत्तीसगढ़ के बलोदाबाज़ार जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है , और करीब 12 की हालत गंभीर बताई जा रहीं है...




Chhattisgarh Road Accident 11 death balodabazar news
नया भारत डेस्क बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलोदाबाज़ार जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है , और करीब 12 की हालत गंभीर बताई जा रहीं है...प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार - भाटापारा मार्ग में ये सड़क हादसा हुआ है...जिसमें ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हुई...
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये ।
मिली जानकारी के मतुाबिक अर्जुनी से साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खिलोरा गांव आये हुए थे।कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब परिवार के सदस्य खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी DPWS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।