दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांग (विकलांग) विद्यार्थियों के लिए कक्षा पहली से पांचवी तक प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक

दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांग (विकलांग) विद्यार्थियों के लिए कक्षा पहली से पांचवी तक प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक

कवर्धा, 07 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा पहली से पांचवीं तक (आयु 6 से 14 वर्ष) के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 तक निर्धारित है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए 10ः30 से सांय 4 बजे तक लक्ष्मीचन्द्रा, प्रशिक्षित शिक्षक (प्र.अधीक्षक) ,मोबाईल नम्बर 8817264632, जागेश्वरी चन्द्रा, प्रशिक्षित शिक्षक ,मोबाईल नम्बर 7974706771, मनहरण यादव, प्रशिक्षित शिक्षक, मोबाईल नम्बर 9754402037 से संपर्क कर सकते है।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दृष्टि बाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के माध्यम से तथा श्रवण बाधित छात्रों को श्रवण प्रशिक्षण वाणी प्रशिक्षण प्रदान कर ओरल-औरल संरचना विधि सांकेतिक भाषा सम्पूर्ण संप्रेषण इत्यादि विधि एवं प्राविधियों से शिक्षण-प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाती है। यह एक आवासीय विद्यालय है जहां छात्रों को निःशुल्क भोजन, वस्त्र, बिस्तर, गणवेश एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जाते है। विद्यालय में प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र आय प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड, फोटो पासपोर्ट 10 नग, बैंक पासबुक छायाप्रति, यूडीआईडी कार्ड, दस्तावेज सहित आवेदन किया जा सकता है।

 सक्सेना ने बताया कि समाज के ऐसे निःशक्त बच्चे जो दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित निःशक्तता से ग्रसित है, उन्हे समाज के मुख्य धारा से जोडने के उद्देश्य से बाधारहित शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक सुविधा उपलब्ध कराकर उसके बहुमुखी एवं सामाजिक उन्मुखीकरण कर इस योग्य बने कि वे समाज के बीच पारस्परिक संबंध स्थापित कर सामान्य व्यक्तियों की तरह स्वावलंबी व आत्म निर्भर होकर बेहतर जीवन यापन कर सके तथा समाज उपयोगी बन सके।