CG- कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस कुछ देर में : अधिकांश जिले के कलेक्टर देर रात ही पहुंचे रायपुर…..CM की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, गिरदावरी, राजस्व शिकायतों का निराकरण सहित कई अहम मुद्दों पर कुछ देर में शुरू होगी मैराथन बैठक......




रायपुर, 21 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को सुबह 10 .30बजे से कलेक्टर्स कांफ्रेंस लेंगे। इसके लिए बस्तर-सरगुजा सहित दूरदराज के जिलों के दो दर्जन कलेक्टर राजधानी पहुंच चुके हैं। आसपास के जिलों के कलेक्टर सुबह राजधानी के लिए निकलेंगे। राजधानी पहुंचे सभी कलेक्टरों के पास अपने जिलों में चल रहे कार्यों की अपडेट रिपोर्ट है। कलेक्टरों के मन का भाव किसी परीक्षा से पहले परीक्षार्थी के जैसा है, क्योंकि गलत उत्तर और खराब परफॉर्मेंस का असर भविष्य की पोस्टिंग पर पड़ेगा। इस बैठक को इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जिलों की ग्राउंड रियलिटी के आधार पर सरकार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाएगी। कलेक्टर ही नहीं, बल्कि सीएम सचिवालय और विभागों के सचिव भी बैठक को लेकर काफी अलर्ट हैं। किसी जिले में विभागीय खासकर फ्लैगशिप योजना में खराब परफॉर्मेंस के लिए संबंधित विभाग के सचिव से भी जवाब तलब किया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल राज्य में कानून व्यवस्था, लोक केन्द्रित प्रशासन, राजस्व प्रशासन से संबंधित शिकायतों का निराकरण, गिरदावरी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धान खरीदी की तैयारी सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति पर कलेक्टरों से वन टू वन बात करेंगे।