CG पति-पत्नी गिरफ्तार: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गलत इशारे का आरोप लगाकर दंपत्ति ने की थी मारपीट

husband and wife arrested, youth commits suicide by hanging, accused of wrong establishment and beating

CG पति-पत्नी गिरफ्तार: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गलत इशारे का आरोप लगाकर दंपत्ति ने की थी मारपीट
CG पति-पत्नी गिरफ्तार: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गलत इशारे का आरोप लगाकर दंपत्ति ने की थी मारपीट

Husband and Wife Arrested

राजनांदगांव: आत्महत्या के लिये उकसाने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एक शाम शोभित कुमार ढीमर पर उसका पड़ोसी मीनाक्षी सोनकर उर्फ मीनु और उसका पति ईश्वर सोनकर उसके ऊपर बुरी नियत से गलत ईशारा करता था का आरोप लगाकर गाली गलौच देते हुए  मारपीट कर एवं जान से मारने की धमकी दिया मारपीट से मृतक के शरीर पर चोटे आई थी. उक्त घटना से दुखी एवं व्यथित होकर शोभित कुमार ढीमर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.

शोभित कुमार ढीमर निवासी अटल आवास पेंड्री अकेला रहता था अपने घर के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.  जिस पर थाना लालबाग मे मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था.  मामला गंभीर प्रकृति का होने से कायमी की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया.

आरोपी ईश्वर सोनकर एवं उसकी पत्नी मीनाक्षी सोनकर उर्फ मीनु के विरूद्ध 108, 3(5)  बी०एन०एस० का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त  साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।