छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार टी एस राव को जान से मारने की धमकी




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्तों को कार से कुचलने वाले कबाड़ी व्यापारी जनार्धन सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाले अंकित शर्मा से नाराज होकर पत्रकार टी एस राव पर हमला करने वाले कबाड़ी व्यापारी जनार्धन सिंह, आनंद सिंह, आयुष सिंह अन्य लोगों को अभी तक गिरफ्तारी नही करने के कारण आज दिनांक 16.1.2022 पत्रकार अन्य बेज़ुबान प्रेमी लोग कोविड प्रोटोकाल को पालन करते हुए गंज थाना में मौन प्रदर्शन किया हैं।
गंज थाना में प्रभारी लक्ष्मण ठाकुर, ASI सुरेन्द्र मिश्रा, ASI शिवेंदु दुबे अन्य लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वसान दिया है।
यह बताना उचित हैं 12.1.2022 को पत्रकार प्रतिनिधि मंडल रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल जी को ज्ञपन देकर कुत्तों के बच्चों को कुचलकर पत्रकार के रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी देनेवाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी करने का अनुग्रह किया हैं।
यह बतादे 02.01.2022 को कुत्ते के बच्चों को कुचल है, 05.01.2022 को पत्रकार अंकित शर्मा ने रायपुर SSP से, गंज थाना में शिकायत किया हैं इस से नाराज होकर 08.01.2022 रात 11 बजे वरिष्ठ पत्रकार टी. एस. राव पर कार रोक कर हमला किया हैं ।