Monkeypox In chhattisgarh : मंकीपॉक्स का छत्तीसगढ़ में दस्तक….छत्तीसगढ़ में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज….आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे…

Monkeypox In chhattisgarh रायपुर 27 जुलाई 2022।। मंकीपॉक्स के वायरस अब छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज एक छात्र में मंकीपॉक्स के लक्ष्ण दिखाई दिए। डॉक्टरों की सलाह पर उसे फौरन आंबेडकर अस्पताल में दाखिल किया गया है। अस्पाला के डाक्टरों ने बताया कि एहतियात के तौर पर छात्र को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसका सेम्पल वायरोलोजिकल जांच के लिए भेजा गया है। Monkeypox In chhattisgarh : Monkeypox knocked in Chhattisgarh.

Monkeypox In chhattisgarh : मंकीपॉक्स का छत्तीसगढ़ में दस्तक….छत्तीसगढ़ में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज….आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे…
Monkeypox In chhattisgarh : मंकीपॉक्स का छत्तीसगढ़ में दस्तक….छत्तीसगढ़ में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज….आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे…

Monkeypox In chhattisgarh

रायपुर 27 जुलाई 2022।। मंकीपॉक्स के वायरस अब छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज एक छात्र में मंकीपॉक्स के लक्ष्ण दिखाई दिए। डॉक्टरों की सलाह पर उसे फौरन आंबेडकर अस्पताल में दाखिल किया गया है। अस्पाला के डाक्टरों ने बताया कि एहतियात के तौर पर छात्र को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसका सेम्पल वायरोलोजिकल जांच के लिए भेजा गया है।(Monkeypox In chhattisgarh)

 

छत्तीसगढ़ में मंकीपाक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। रायपुर के एक छात्र में मंकी पाक्स के सिम्टम मिले हैं, जिसके बाद 13 साल के उस छात्र का सैंपल पुणे के नेशनल वायरोलाजी लैब में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक छात्र रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ की संस्कृत पाठशाला का छात्र है। छात्र को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक छात्र का कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। हालांकि शरीर पर लाल दाने और चकते के निशान मंकी पाक्स से मिलते-जुलते लक्षण है।(Monkeypox In chhattisgarh)

 

जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय जिस छात्र को संदिग्ध मकीपाक्स मरीज माना जा रहा है, वो जैतूसाव मठ के छात्रावास में रहता है। एक-दो दिन पहले उसके शरीर पर लाल दाने दिखाई दिए। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में दिखाया गया।  वहां मंकीपॉक्स संदिग्ध मानकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज जाने को कहा। मंगलवार को उसे मरीज को आंबेडकर अस्पताल के ओपीडी में दिखाया गया। यहां शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को रोक लिया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।(Monkeypox In chhattisgarh)

 

 इसकी जानकारी राज्य स्तरीय सर्विलेंस टीम को दी गई। उसके बाद छात्रावास में रह रहे शेष 19 बच्चों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी सेहत पर नजर रखी जा रह है। महामारी के प्रोटोकाल के मुताबिक मरीज और उसके साथ के बच्चों के सैंपल को जांच के लिए नेशनल वॉयरोलाजी लैबोरेट्री भेजा गया है।(Monkeypox In chhattisgarh)