CG- चाचा पर प्राणघातक हमला: पुश्तैनी संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद, भतीजे ने पहले झगड़ा किया, फिर धारदार हथियार से हमला किया, चाचा की गर्दन काटी......
Chhattisgarh Crime, Deadly attack on uncle, Dispute over property distribution, nephew attacked with sharp weapon ️जांजगीर-चांपा।️ हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी थाना पामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ भतीजे ने अपने चाचा ऊपर प्राणघातक हमला किया।️ पुस्तैनी संपत्ति बंटवारे की विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।️ आरोपी को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता मिली।️ आरोपी को ग्राम तुसार थाना जैजैपुर जिला सक्ती से गिरफ्तार किया गया।️ आरोपी रोशन कुर्रे निवासी खजुरानी थाना जैजैपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।




Chhattisgarh Crime, Deadly attack on uncle, Dispute over property distribution, nephew attacked with sharp weapon
️जांजगीर-चांपा।️ हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी थाना पामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ भतीजे ने अपने चाचा ऊपर प्राणघातक हमला किया।️ पुस्तैनी संपत्ति बंटवारे की विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।️ आरोपी को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता मिली।️ आरोपी को ग्राम तुसार थाना जैजैपुर जिला सक्ती से गिरफ्तार किया गया।️ आरोपी रोशन कुर्रे निवासी खजुरानी थाना जैजैपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। संजय कुर्रे के मकान में पुस्तैनी संपत्ति मकान की बंटवारे की बात को लेकर विवाद करते हुये आवेशित होकर रोशन कुर्रे द्वारा लोहे का धारदार कत्ता से अपने चाचा संजय कुर्रे की गर्दन पर प्राण घातक हमला कर फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रोशन कुर्रे निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 434/22 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी के ग्राम तुसार थाना जैजैपुर जिला सक्ती में रहने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में पुस्तैनी मकान की बंटवारे की विवाद पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
आरोपी रोशन कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजुरानी थाना जैजैपुर जिला सक्ती के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।