CG- रेस्क्यू की तस्वीरें LIVE: 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम.... CM भूपेश ने बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए निर्देश.... कलेक्टर-SP मौके पर मौजूद.... रेस्क्यू का काम तेजी से जारी.... देखें तस्वीरें और वीडियो.....
Chief Minister Bhupesh Baghel gave necessary instructions to the officials to rescue the child, Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है। 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है।




Chief Minister Bhupesh Baghel gave necessary instructions to the officials to rescue the child, Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है। 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है।
12 साल का बच्चा खेल-खेल में बोरवेल में गिर गया। बच्चे को बोरवेल से निकालने की कोशिश जारी है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। हालांकि बच्चा लगभग 50 फीट की गहराई में फसा हुआ है। मौके पर बचाव दल मौजूद है। जो लगातार बच्चे की आवाज सुन रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और तहसीलदार मौजूद हैं। जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव का मामला है। (Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video)
12 साल का राहुल पिता लाला साहू घर के पीछे खेलते समय बोरवेल में गिर गया है। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए भेजा जा रहा है। साथ ही बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी से खुदाई शुरू हुई। (Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video)