*जयनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ....चोरी के 2 बाइक सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार .…*

संदीप दुबे

*जयनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ....चोरी के 2 बाइक सहित 1 आरोपी को किया  गिरफ्तार .…*

 

पीजी कालेज से स्कूटी तो रविन्द्रनगर से मोटर सायकल किया था चोरी

संदीप दुबे

सूरजपुर   -   गुरूवार को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि कमलपुर का रोहन राय एक काले रंग के स्कूटी को कम रकम में बेचने की फिराक में अजबनगर की ओर घुम रहा है जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सिलफिली के पास घेराबंदी लगाकर स्कूटी सहित उसे पकड़ा गया जिससे वाहन के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। बारीकी से पूछताछ करने पर स्कूटी को पीजी कालेज अम्बिकापुर से चोरी करना तथा 1 मोटर सायकल को ग्राम रविन्द्रनगर से चोरी करना बताया जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया गया। दोनों वाहन चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए *एक स्कूटी व एक मोटर सायकल कीमत 1 लाख 15 हजार रूपये* का जप्त कर आरोपी ग्राम कमलपुर निवासी रोहन राय उर्फ बंटी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, राजकुमार पासवान, कृष्णा सिंह, जय प्रकाश यादव, अभय पाण्डेय सक्रिय रहे।