CG - एक्शन मोड में पुलिस : विधानसभा चुनाव से पहले साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जांच में जुटी पुलिस....

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर एक्शन मोड पर पुलिस है। प्रदेश में पुलिस अपनी पैनी नजर सभी जगहों पर बनाई हुई है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने साड़ियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है।

CG - एक्शन मोड में पुलिस : विधानसभा चुनाव से पहले साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जांच में जुटी पुलिस....
CG - एक्शन मोड में पुलिस : विधानसभा चुनाव से पहले साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जांच में जुटी पुलिस....

कोरबा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर एक्शन मोड पर पुलिस है। प्रदेश में पुलिस अपनी पैनी नजर सभी जगहों पर बनाई हुई है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने साड़ियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में लगभग 23 लाख रुपये का सामान भरा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान एक ट्रक क्रमांक CG04 MM 1895 को रोका। जाँच की गई तो ट्रक साड़ी से भरा हुआ था। ट्रक में 9000 साड़ी भरी मिली।

ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने और आवश्यक कागजात न दिखा पाने की वजह से साड़ियों को जब्त कर लिया गया हैं। पुलिस को संदेह है कि यह साड़ियां चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए बांटे जाने के उद्देश्य से मंगाई गई थी। बहरहाल, पुलिस ने धारा 102 के तहत गाड़ी और साड़ी दोनों को जब्त कर लिया है।