CG BJP नेता की हत्या: BJP नेता को अगवा कर की हत्या,थाने के पास कत्ल से दहशत,धारदार हथियार से काट डाला…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…

नक्‍सलियों ने फिर एक भाजपा नेता की हत्‍या कर दी है। इसके साथ ही नेताओं को भाजपा के लिए काम नहीं करने की चेतावनी भी दी है। घटना जिला मुख्‍यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर की है।

CG BJP नेता की हत्या: BJP नेता को अगवा कर की हत्या,थाने के पास कत्ल से दहशत,धारदार हथियार से काट डाला…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…
CG BJP नेता की हत्या: BJP नेता को अगवा कर की हत्या,थाने के पास कत्ल से दहशत,धारदार हथियार से काट डाला…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…

Murder of CG BJP leader

बीजापुर। नक्‍सलियों ने फिर एक भाजपा नेता की हत्‍या कर दी है। इसके साथ ही नेताओं को भाजपा के लिए काम नहीं करने की चेतावनी भी दी है। घटना जिला मुख्‍यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर की है। नक्‍सली हमले में मारे गए भाजपा नेता काका अर्जुन पूर्व सरपंच है।

नक्सलियों ने भाजपा नेता व पूर्व सरपंच काका अर्जुन की बेरहमी से हत्या कर दी है. इल्मीदी के लंका पारा के पास नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला किया.

नक्सलियों ने सादे कपड़ों में काका का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. मामला जिले के इल्मिडी थाना क्षेत्र का है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बीजेपी नेता के शव पर नक्सलियों ने एक श्वेत पत्र छोड़ा है, जिसमें कुछ लिखा है. श्वेत पत्र कहीं उड़ न जाए, इसलिए उस कागज को पत्थर के टुकड़ों से दबा दिया गया.

 

एरिया कमेटी ने माओवादियों की मदद से हत्या की जिम्मेदारी ली है. एरिया कमेटी ने माओवादियों की मदद से मौके पर पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली. इसमें भाजपा नेताओं को पार्टी के लिए काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है.