थाना सरायपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार युवक इस्लाम मोहल्ला सरायपाली का रहनेवाला पढ़े पूरी खबर




महासमुंद,थाना सरायपाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि इस्लाम मोहल्ला का एक युवक देशी पिस्टल के साथ मोहल्ले में घुम रहा है कि सूचना पर श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक महासमुंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले को हालात से अवगत कराकर सरायपाली पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर सरायपाली स्थित इस्लाम मोहल्ला में पहुंचकर दबिश दिये जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़े । पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद अय्युब उम्र 36 साल निवासी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली का रहने वाला बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की बायीं जेब में से देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस या परमिट के बारे में पूछा तो उस युवक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल जप्त कर आरोपी मोहम्मद आसिफ को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह पदमपुर से इसे खरीदकर लाया है तथा लोगों को डराने के लिए इसे रखकर घूम रहा था। आरोपी के विरूद्ध थाना सरायपाली में कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक,उप निरी. अनिल पालेश्वर, आरक्षक अनंत गेंड्रे, कमल जांगड़े , योगेंद्र बंजारे , प्रकाश साहू, योगेश यादव एवं अन्य थाना स्टाफ सरायपाली का विशेष योगदान रहा।