CG - युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: अश्लील VIDEO वायरल करने की धमकी, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दी जान, नाबालिग समेत 2 आरोपी बिहार से गिरफ्तार.....
Girl commits suicide by hanging herself, Tired of blackmailing, 2 accused arrested from Bihar




Crime News
सरगुजा: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। ठगी कारित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मे मामले मे विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 02 अंतर्राज्जिय आरोपी गिरफ्तार किये गए है। जंगल में एक लड़की उम्र 20 वर्ष का शव मिला था।
मामले में मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कर गवाहों का कथन लिया गया। मामला प्रकाश में आया कि मृतिका जानपहचान के दुकानदार व्यक्ति से एक खाता में पैसा डलवाने के लिए गई थी। दुकानदार को कुछ परेशानी में होना बताकर अज्ञात खाता धारक के खाते में दस हजार रूपये रकम डलवाया गया था।
मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात नंबर से बार-बार काल कर पैसा भेजने के लिए परेशान एवं प्रताडित करते हुए आत्महत्या करने लिए मजबूर करने पर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
मृतिका से अज्ञात व्यक्तियों से बात हुए फ़ोन नंबर एवं व्हाट्सअप नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर सम्बंधित मोबाइल नंबर एवं खातों के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों आरोपियों की धरपकड़ हेतु बेतिया बिहार रवाना किया गया था।
पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक एवं (02) सरफराज खान आत्मज मेहंदी हसन उम्र 19 वर्ष साकिन गढ़वा भोगारी वार्ड नंबर 12 थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चमी चम्पारण बिहार का होना बताया।
विधि से संघर्षरत बालक एवं बालिग़ आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक एवं बालिग़ आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।