CG में Unique marriage: फेसबुक फ्रेंड से शादी के लिए CM को चिट्ठी.... प्रेमी की पत्नी बनने युवती ने परिवार से की बगावत.... परिवार नहीं माना तो लड़की ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र.... चिट्ठी ने बदल दी किस्मत.... अधिकारी घर पहुंचे.... फिर हुआ ये.....
Unique marriage State women commission Having tied the knot with a lover vowed to keep it together for seven births




...
कोरिया 12 फरवरी 2022। प्रेमिका अपने प्रेमी की अर्धांगिनी बनना चाहती थी लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। युवती ने उनके सामने गुहार लगाई कि एक बार उस लड़के को देख लें जिसे वह चाहती है। परिवार वालों ने उसकी भावनाओं की कद्र नहीं की और उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद युवती ने एसपी-आईजी से लेकर राज्य महिला आयोग को चिट्ठी लिखी। आखिरकार प्रेमिका की जीत हुई और काउंसलिंग के बाद पुलिस पहरे में प्रेमी के साथ विवाह बंधन में बंधकर सात जन्मों तक साथ निभाने कसमें खाईं।
पटना राम-जानकी मंदिर में गांव वाले इस शादी के गवाह बने। कोरिया में एक प्रेमी जोड़े का अनोखा विवाह हुआ। युवती के घरवाले उसकी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए राजी नहीं हुए तो उसने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरगुजा IG से कर दी। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवती की उसके पसंद के लड़के से शादी कराई गई है। युवती ने अपने घरवालों और प्रशासन से साफ कह दिया था कि यदि उसकी शादी उस लड़के से नहीं होगी तो वो जी नहीं पाएगी। अब शादी होने के बाद युवक-युवती बहुत खुश हैं।
मामला जिले के पाटन थाना क्षेत्र के महर छिदिंया गांव का है, जहां की रहने वाली मनीषा कुशवाहा का प्रेम प्रसंग सूरजपुर के शैलेंद्र से चल रहा था। दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों दिन-दिनभर बातचीत करते थे। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला कर लिया। मनीषा ने बताया कि ‘मैं शैलेंद्र से प्यार करती हूं। इस बात की जानकारी मैंने अपने घरवालों को पहले ही दी थी। मेरे घरवाले और उसके परिजन पहले तो तैयार थे, मगर कुछ समय पहले उन्होंने मुझसे बिना पूछे मेरी शादी कहीं और तय कर दी। मैंने घरवालों को मना किया, फिर भी वहीं नहीं माने, उल्टा मुझे ही रोकने लगे।’
मनीषा ने बताया- ‘जब घरवालों ने सहमति नहीं दी, तब मैंने फैसला किया कि मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और IG से करूंगी। मनीषा ने ऐसा ही किया और अपनी पूरी बात प्रशासन के पास रखी। इसके बाद पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी व महिला संरक्षण अधिकारी मनीषा के घर पहुंचे और पूरे मामले में जांच की। जांच के बाद पुलिस और प्रशासन ने लड़की के घरवालों को समझाया। तब जाकर वह राजी हुए और उन्होंने शादी का लिए हां कर दिया। इसके बाद गुरुवार को दोनों की शादी प्रशासन के सामने धूमधाम से हुई है। दोनों की शादी के दौरान महिला आयोग की कल्पना शर्मा, महिला बाल संरक्षण अधिकारी वित्तबाला श्रीवास्तव, TI सौरभ द्विवेदी समेत तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।