BJP पर हमला करते हुए बोले राहुल गांधी लंदन में कहा- BJP की विचारधारा के केंद्र में 'कायरता', RSS को बताया 'फासीवादी' संगठन.

Attacking BJP, Rahul Gandhi said in London

BJP पर हमला करते हुए बोले राहुल गांधी लंदन में कहा- BJP की विचारधारा के केंद्र में 'कायरता', RSS को बताया 'फासीवादी' संगठन.
BJP पर हमला करते हुए बोले राहुल गांधी लंदन में कहा- BJP की विचारधारा के केंद्र में 'कायरता', RSS को बताया 'फासीवादी' संगठन.

NBL, 07/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Attacking BJP, Rahul Gandhi said in London – 'Cowardice' at the center of BJP's ideology, told RSS a 'fascist' organization.

Rahul Gandhi In London: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल नफरत और हिंसा की विचारधारा का अनुसरण कर रहा है और उसकी विचारधारा के केंद्र में कायरता है। 

राहुल गांधी ने रविवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) की ब्रिटेन इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। 

* BJP-RSS पर राहुल गांधी का बड़ा हमला... 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी नफरत और हिंसा की विचारधारा है, एक अशिष्ट विचारधारा जो लोगों के विचारों को लेकर उन पर हमले करती है. आपने जरूर गौर किया होगा कि यह बीजेपी और आरएसएस (RSS) के स्वभाव में है. राहुल गांधी ने जयशंकर द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, यदि आपने विदेश मंत्री के बयान पर गौर किया होगा, तो आपने पाया होगा कि उन्होंने कहा था, चीन हमसे अधिक शक्तिशाली है. यह जानते हुए कि चीन हमसे अधिक शक्तिशाली है, हम उससे कैसे लड़ाई मोल ले सकते हैं? इस विचारधारा के केंद्र में कायरता है। 

* RSS को बताया 'फासीवादी' संगठन... 

कांग्रेस नेता ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने अपनी पुस्तक में लिखा था कि एक बार उन्होंने और उनके मित्रों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई कर दी और उस दिन उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई थी. उन्होंने कहा कि इसलिए, यदि पांच लोग एक व्यक्ति की पिटाई करते हैं और एक व्यक्ति को इससे खुशी मिलती है, तो यह सिर्फ कायरता ही है. यदि आप लड़ना चाहते हैं तो अकेले लड़िये. राहुल गांधी ने आरएसएस को एक चरमपंथी एवं फासीवादी संगठन बताया और आरोप लगाया कि इसने भारत की करीब-करीब सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। 

* बीजेपी का राहुल गांधी पर वार... 

बीजेपी ने राहुल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चीन की प्रशंसा कर विदेशी धरती से भारत को बदनाम किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को राष्ट्र से विश्वासघात नहीं करना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने नयी दिल्ली में कहा कि भारत से विश्वासघात नहीं करिये, राहुल गांधी जी. भारत की विदेश नीति पर आपत्तियां, मुद्दे पर आपकी तुच्छ समझ का सबूत है. विदेशी धरती से भारत के बारे में आप जो झूठ फैला रहे हैं, उस पर कोई यकीन नहीं करेगा। 

* विवादों के आदी बन चुके हैं राहुल गांधी... 

बीजेपी नेता ने कहा, राहुल गांधी विवादों के आदी बन चुके हैं. विदेशी दोस्त हों, विदेशी एजेंसियां हों, या विदेशी चैनल हो, या फिर विदेशी जमीन, इनका दुरुपयोग कर भारत को बदनाम करने का वह कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा, उनकी भाषा, उनके विचार, उनकी कार्यशैली सब कुछ संदिग्ध सी है. यह पहला मौका नहीं है, बार-बार राहुल जी ने ऐसा किया है. जब कोविड-19 महामारी आई, तब भी उन्होंने सवाल उठाए. वहीं, बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ भ्रमित हैं, बल्कि भटके हुए भी हैं। 

* भू-राजनीतिक मुद्दों पर एक थिंक टैंक को भी संबोधित करेंगे राहुल गांधी... 

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक हालिया व्याख्यान में राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है और उनकी तथा कई अन्य नेताओं की निगरानी की जा रही है. उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था. बीजेपी ने उन पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया था. राहुल ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में एक कार्यक्रम के साथ अपनी ब्रिटेन यात्रा का इस हफ्ते समापन करने वाले हैं. कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा करेंगे. राहुल भू-राजनीतिक मुद्दों पर एक थिंक टैंक को भी संबोधित करेंगे।