CG - भाजपा विधायक की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी,जानिए अब कैसी है स्थिति.....
विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।




रायपुर। विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि विधायक मिश्रा को टाइफाइड और फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।पुरंदर को पिछले कुछ दिनों से पेट में तकलीफ थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, मेडिकल चेकअप के बाद रिपोर्ट आई। विधायक को टायफाइड होने की पुष्टि हुई।
विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने वाला है, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विधायक मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है।गौरतलब हो कि बरसात के मौसम आते ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस मौसम में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियों की चपेट में लोग बुरी तरह से बीमार हो रहे हैं। इसका सीधा असर बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे पहले पड़ता है और धीरे-धीरे ये गंभीरता बढ़ती जाती है।