संकल्प ​शिविर भिलाई : PCC चीफ ने कार्यकर्ताओं को किए रिचार्ज ,बूथ मैनेजमेंट की कला सीखाई और कहा दोबारा कांग्रेस की सरकार...

Sankalp Shivir Bhilai: Recharged the workers, taught the art of booth management and said again the Congress government.

संकल्प ​शिविर भिलाई : PCC चीफ ने कार्यकर्ताओं को किए रिचार्ज ,बूथ मैनेजमेंट की कला सीखाई और कहा दोबारा कांग्रेस की सरकार...
संकल्प ​शिविर भिलाई : PCC चीफ ने कार्यकर्ताओं को किए रिचार्ज ,बूथ मैनेजमेंट की कला सीखाई और कहा दोबारा कांग्रेस की सरकार...

भिलाई। कांग्रेस की संकल्प शिविर चल रहा है। इसी कड़ी में 26 अगस्त को भिलाई नगर में संकल्प शिविर का आयोजन सेक्टर 1 में किया गया। जहां मुख्य वक्ता के रूप में दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी और विनोद वर्मा रहे। 

 

सबसे पहले तो संकल्प शिविर में सभी कांग्रेस के सिपाहियों ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया कि वे पूरी इमानदारी और निष्ठा से कांग्रेस के लिए ​काम करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर मिलकर काम करेंगे। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार सीएम भूपेश बघेल के कहे अनुसार 75 सीट जीत कर दिखाएंगे। शिविर में प्रमुख वक्ताओं ने बूथ के सबसे नीचले स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को रिचार्ज किया।

1c825819-8c47-426b-9b62-9056f4102468
883fb6d4-4865-41ff-bb84-23aa9bb5974c
20ad048f-2b79-4596-8b23-38b2db13260d
5beac4d9-bb7c-41dc-928e-9000404627c9

सभी को बूथ मैनेजमेंट की कला सीखाई गई। सभी को बताया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें कैसे काम करना है। कैसे मतदाताओं को कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओं से हुए प्रदेश के विकास और जनता के हित के बारे में बताना है। इसी प्रकार चुनाव जीतने के कई खास टिप्स दिए। इसके अलावा विशेषज्ञों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पूरे जोश के साथ काम करने के लिए रिचार्ज किया। साथ ही बताया कि 15 साल में भाजर की सरकार ने कैसे जनता और प्रदेश का शोषणा किया है।

मोदी की सरकार के नोट बंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी के नाम पर कैसे देश को और आम जनता को नुकसान पहुंचाया है। मोदी सरकार की पूरी खामियों को गिनाया गया और सब को जन-जन तक इसे प्रचार करने की जिम्मेदारी दी साथ ही प्रदेश की जनहितैषी योजना का भी घर घर तक पहुंचाने को कहा है। शिविर में मुख्य रूप से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।