CG TI से DSP प्रमोशन ब्रेकिंग : टीआई से डीएसपी पदोन्नति सूची जारी ,2 टीआई, बनाए गए DSP ,देखे आदेश……..




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग के दो इंस्पेक्टर को पदोन्नति दी गई है. रायपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आर. के मिश्रा और एसीबी ईओडब्ल्यू में पदस्थ इंस्पेक्टर फरहान कुरैशी को डीएसपी बनाया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के निरीक्षक, कंपनी कमांडर, रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक एम संवर्ग समेत कुल 71 पुलिसकर्मियों को उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. जिसमें 47 TI पुलिसकर्मी DSP बने थे.