CG-BEO को नोटिस: कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जारी किया शो-कॉज नोटिस,सात दिन में देना होगा जवाब....
Notice to CG-BEO: Collector issued show-cause notice to Block Education Officer




Notice to CG-BEO: Collector issued show-cause notice to Block Education Officer
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह को कलेक्टर पीएस एल्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.....
आपको बता दे कि नोटिस में कहा है कि मेरे ध्यान में यह तथ्य सामने लाया गया है कि आपके द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में आए दिन शासन प्रशासन के लिए नकारात्मक समाचार रिलिज किए जाते है जिससे विभाग एवं शासन प्रशासन की छवि धूमिल होती है....
आपका यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल है। आपके उक्त कृत्यों के लिए क्यों न आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आपका नाम उच्च कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाये? छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के कंडिका 16 के अंतर्गत कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है.... उक्त के संबंध में अपना पक्ष रखते हुये सात दिवस के भीतर प्रतिवाद स्वयं उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.... आपका प्रतिवाद संतोषजनक व समाधानकारक नही पाये जाने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें।