CG- पिस्टल वाली दुल्हन VIDEO: दूल्हा-दुल्हन समेत कई रिश्तेदारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग... कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में चली गोलियां... देखें वीडियो......
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में रिवाल्वर और पिस्टल से दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों ने आसमान में कई गोलियां चलाई. दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. सब ने एक-एक कर रिवाल्वर और पिस्टल से आसमान में कई गोलियां चलाईं. फायरिंग का वीडियो जांजगीर के ग्राम रसौटा का है.




Pistol Wali Dulhan Video, Many relatives including bride and groom fired, Bullets fired at wedding of Congress leader son
Janjgir-Champa: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में रिवाल्वर और पिस्टल से दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों ने आसमान में कई गोलियां चलाई. दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. सब ने एक-एक कर रिवाल्वर और पिस्टल से आसमान में कई गोलियां चलाईं. फायरिंग का वीडियो जांजगीर के ग्राम रसौटा का है.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी जांजगीर शहर में सौंदर्या सिंह के साथ हुई. इसके बाद ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. आयोजन के बाद अचानक हवाई फायरिंग का दौर चालू हो गया. वहां मौजूद कुछ परिवारवालों ने रिवाल्वर और पिस्टल निकाल लिए. फिर हवा में ताबड़तोड़ फायर किए जाने लगे. रिश्तेदारों ने दूल्हा-दुल्हन, उनकी मां और दूसरे लोगों को भी पिस्तौल देकर फायरिंग कराई.
वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़के की मां शुभा सिंह ने भी फायरिंग की, तब भी लोगों ने खूब वाह-वाह किया. उनके अलावा एक-एक कर कई रिश्तेदारों ने भी आसमान में जमकर फायरिंग की है. एसपी ने कार्रवाई की बात कही है. समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस नेता शामिल हुए थे. अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी समारोह में शामिल हुए थे. SP विजय अग्रवाल ने कहा कि जितने लोगों ने फायरिंग की. सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.