CG Crime News : रिश्ते हुए शर्मसार, दादी ने खुद की नवजात पोति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएँगे हैरान…

सूरजपुर जिले में पोते की चाह में दादी ने अपनी 15 दिन की नवजात पोती को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बहू ने 15 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से सास उससे झगड़ा करती रहती थी और बेटी पैदा होने पर प्रतिदन ताने मारती थी।

CG Crime News : रिश्ते हुए शर्मसार, दादी ने खुद की नवजात पोति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएँगे हैरान…
CG Crime News : रिश्ते हुए शर्मसार, दादी ने खुद की नवजात पोति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएँगे हैरान…

CG Crime News: Relationship embarrassed

नया भारत डेस्क : सूरजपुर जिले में पोते की चाह में दादी ने अपनी 15 दिन की नवजात पोती को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बहू ने 15 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से सास उससे झगड़ा करती रहती थी और बेटी पैदा होने पर प्रतिदन ताने मारती थी।

करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र में 15 दिन की नवजात बच्ची के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नवजात बच्ची की दादी है। दरअसल नवजात बच्ची के परिजन ने पुलिस को सूचना दिए की 15 दिन की नवजात बच्ची को किसी के द्वारा उठाकर ले जाया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। ऐसे में खोजबीन के दौरान पुलिस को घर के कुएं में ही नवजात बच्ची की लाश मिली।

 

जहा सन्देह के आधार पर नवजात बच्ची की दादी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुऐ बताया की उसे पोते की चाहत थी लेकीन पोती होने के कारण नाराज थी और एक अप्रैल को जब घर के लोग दोपहर को सो रहे थे तब बच्ची को उठाकर कुएं में फेंक दिया था जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी दादी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी हुई है।