CG- शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता: स्कूल में प्राचार्य व शिक्षिका का आपत्तिजनक कार्य.... अश्लील हरकत के मामले में शिक्षिका हुई निलंबित.... इधर ऑपरेशन थिएटर में चल रही थी रासलीला.... संदिग्ध अवस्था में मिले महिला-पुरुष.... VIDEO वायरल.....

Chhattisgarh Video Viral objectionable work of the principal and teacher in the school, Teacher suspended, Obscene Act In Operation Theatre, Women And Men Found In Suspicious Condition महासमुंद. रासलीला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य पर शाला में आपत्तिजनक कार्य करते हुए पाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने वीडियो के साथ की थी. विभाग ने संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बागबाहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पतेरापाली (स) प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शिक्षिका को ग्रामीणों की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया है. वहीं सरायपाली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला और एक पुरुष पकड़े गए.

CG- शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता: स्कूल में प्राचार्य व शिक्षिका का आपत्तिजनक कार्य.... अश्लील हरकत के मामले में शिक्षिका हुई निलंबित.... इधर ऑपरेशन थिएटर में चल रही थी रासलीला.... संदिग्ध अवस्था में मिले महिला-पुरुष.... VIDEO वायरल.....
CG- शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता: स्कूल में प्राचार्य व शिक्षिका का आपत्तिजनक कार्य.... अश्लील हरकत के मामले में शिक्षिका हुई निलंबित.... इधर ऑपरेशन थिएटर में चल रही थी रासलीला.... संदिग्ध अवस्था में मिले महिला-पुरुष.... VIDEO वायरल.....

Chhattisgarh Video Viral objectionable work of the principal and teacher in the school, Teacher suspended, Obscene Act In Operation Theatre, Women And Men Found In Suspicious Condition

 

महासमुंद. रासलीला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य पर शाला में आपत्तिजनक कार्य करते हुए पाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने वीडियो के साथ की थी. विभाग ने संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बागबाहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पतेरापाली (स) प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शिक्षिका को ग्रामीणों की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया है. वहीं सरायपाली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला और एक पुरुष पकड़े गए. (Chhattisgarh Video Viral objectionable work of the principal and teacher in the school, Teacher suspended, Obscene Act In Operation Theatre, Women And Men Found In Suspicious Condition)

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऑपरेशन थिएटर में स्थानीय निवासी एक महिला-पुरुष के होने की सूचना पर BMO ने पुलिस बुलाकर हॉस्पिटल स्टाफ के साथ ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा खोला. जिसके अंदर एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. बागबाहरा विकासखण्ड के टेमरी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य का एक अन्य स्कूल की महिला शिक्षिका के साथ अश्लील कृत्य करते हुए ग्रामीणो ने वीडियो बना लिया. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और प्राचार्य पर कार्यवाही के लिए उच्च कार्यलय को जानकारी भेजी गई है.

 

प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका को लेकर गांव वालों ने मोर्चा खोल रखा था. काफी लंबे समय से शिक्षिका पर शिक्षा के मंदिर में ऐय्याशी करने की शिकायतें मिल रही थी . आरोप था कि स्कूल के समय वो अपने प्रेमी को बुलाकर एक कमरे में चली जाती है, जहां दोनों कई घंटों तक कमरे से बाहर ही नहीं निकलते थे. इस दौरान बच्चों की क्लास में कोई नहीं रहता. शाला परिसर के अंदर कमरे में खुलेआम शिक्षक शिक्षिका द्वारा रंगरेलियां मनाए जाने से बच्चे भी हैरान थे. उन्होंने इस बात की शिकायत सबसे पहले अपने अभिभावकों से की. (Chhattisgarh Video Viral objectionable work of the principal and teacher in the school, Teacher suspended, Obscene Act In Operation Theatre, Women And Men Found In Suspicious Condition)

 

गांव के लोगों ने एकजुट होकर इस मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानपाठक से की. अपने दायित्वों को गंभीरता से समझते हुए प्रधानपाठक ने तत्काल एक लिखित आवेदन कलेक्टर ऑफिस में जमा कराया, जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दिए. इस दौरान कलेक्टर के निर्देश पर बागबहरा बीईओ और एबीओ ने पतेरापानी प्राइमरी स्कूल में जाकर जांच की. स्कूल में पहुंचने के बाद सभी आरोप सही पाए गए. जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत दोषी पाया. 

 

जांच के बाद आरोपी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने इस मामले में टेमरी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को भी निलंबित करने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग ने प्राचार्य पर कार्रवाई करने डीपीआई को प्रस्ताव भेजा है. (Chhattisgarh Video Viral objectionable work of the principal and teacher in the school, Teacher suspended, Obscene Act In Operation Theatre, Women And Men Found In Suspicious Condition)