CG ब्रेकिंग : खून से लथपथ निर्वस्त्र अवस्था मे मिली महिला की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, जताई जा रही ये की आशंका......

छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेठेमली पुल के पास बुधवार की सुबह एक महिला की लहुलूहान और निर्वस्त्र अवस्था मे लाश मिली है।

CG ब्रेकिंग : खून से लथपथ निर्वस्त्र अवस्था मे मिली महिला की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, जताई जा रही ये की आशंका......
CG ब्रेकिंग : खून से लथपथ निर्वस्त्र अवस्था मे मिली महिला की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, जताई जा रही ये की आशंका......

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेठेमली पुल के पास बुधवार की सुबह एक महिला की लहुलूहान और निर्वस्त्र अवस्था मे लाश मिली है, नदी किनारे लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है, ग्रामीणों की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।

पुलिस के द्वारा पूछताछ में पता चला कि महिला की पहचान छोटे ठेमली निवासी 43 वर्षीय दसो बाई नेताम पति घडवाराम नेताम के रूप में हुई है। फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया महिला के सर में चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जाहिर कि जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतिका के पति व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फरसगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मनच्युरी भेजकर आगे की करवाई में जुट गई है।