PM Modi Visit CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बस्तर, करोड़ों के विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास...देखे फोटो…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज पीएम नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. नगरनार स्टील प्लांट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर को कई सौगात देने जा रहे हैं.
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज पीएम नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. नगरनार स्टील प्लांट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर को कई सौगात देने जा रहे हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच गए हैं. शासकीय कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी द्वारा मां दंतेश्वरी की पावन भूमि बस्तर के जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजन-अर्चन कर समस्त देशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।#परिवर्तन_महासंकल्प_रैली pic.twitter.com/fXJ3wA7cDS
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 3, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट में उतरने के बाद बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर पहुंच माता का आशीर्वाद लिया. उसके बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तर वासियों को देंगे.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पीएम मोदी के बस्तर दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और अन्य सुरक्षाबल के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.
Pratigya Rawat
