CG IED बरामद : नक्सलियों द्वारा आई ई डी लगाने की सूचना मिला... बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग दौरान एक करीब 3 किलो का IED बरामद किया... सभी जवान सुरक्षित हैं...




नारायणपुर : आज 30/10/2023 जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के आमदाई घाटी में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा आई ई डी लगाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर कैंप अमदाईघाटी से CAF और आईटीबीपी बीडीएस टीम रवाना हुई l
बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग दौरान एक करीब 3 किलो का IED बरामद किया जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया।
सभी जवान सुरक्षित हैं।एरिया में सर्चिंग जारी है।