CG- डॉक्टर गिरफ्तार: कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी.... बोले, 10 परसेंट के हिसाब से मिलेगा प्रॉफिट.... फिर लिए 8 लाख और भाग निकले.... 10% सालाना मुनाफा मिलने किया प्रलोभित.... 2 फरार.....

CG- डॉक्टर गिरफ्तार: कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी.... बोले, 10 परसेंट के हिसाब से मिलेगा प्रॉफिट.... फिर लिए 8 लाख और भाग निकले.... 10% सालाना मुनाफा मिलने किया प्रलोभित.... 2 फरार.....

...

धमतरी 5 दिसंबर 2021। स्वास्थ्यवर्धक प्रोजेक्ट ओजोनाइजर मशीन से गंदा पानी, दूषित हवा को शुद्ध करने का झांसा देकर रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी किया गया। कंपनी में रुपए निवेश करने पर 10% सालाना मुनाफा मिलने प्रलोभित किया। प्रार्थी सहित अंचल के कई लोगों से लाखों रुपए बैंक खाता में जमा कराकर धोखाधड़ी किया। 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में 1 आरोपी गिरफ्तार हुआ था। अन्य 2 फरार है। पतासाजी की जा रही है। मामला धमतरी जिले के थाना सिहावा का है। 4 लोगों ने मिलकर एक कंपनी में निवास करने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर ली। चारों ने कुल मिलाकर लगभग 8 लाख रुपए लोगों से लिए और भाग निकले थे। अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

इसी क्रम में थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी प्रार्थी कृष्णानाथ शिवउपासक द्वारा डॉ विजय साहू, नेतराम ठाकुर एवं सुरेश सिन्हा के विरुद्ध स्वास्थ्यवर्धक प्रोजेक्ट मशीन ओजोनाइजर जो गंदे पानी दूषित हवा को शुद्ध करने का काम करता है जिसकी कीमत ₹80000/- है, ऑफर में ₹7000/- में कंपनी उपलब्ध करा रही है, कहकर रलित फूड्स प्राइवेट विभूति खंड लखनऊ उत्तर प्रदेश की कंपनी में जुड़ने और काम करने पर कमीशन मिलने का झांसा दिया तथा कंपनी में रुपए निवेश करने पर कंपनी के सालाना टर्नओवर का 10% मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर आवेदक एवं आसपास के कई लोगों से उनके घर आकर 7,80,000/-रुपए बैंक खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी किया। साथ ही छल कपट करते हुए कंपनी का ब्रांच कार्यालय नगरी में खुलने का झांसा दिया। 

प्रार्थी कृष्णानाथ शिवउपासक द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत की जांच उपरांत दिनांक 21/07/2021 को आरोपी डॉ विजय साहू, सुरेश सिन्हा, डॉ घनश्याम व नेतराम ठाकुर के विरुद्ध थाना सिहावा में धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के पर्यवेक्षण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया।

पूर्व में थाना स्तर पर गठित टीम के द्वारा आरोपी सुरेश कुमार सिन्हा को तत्काल गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 KP 7771 को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। साथ ही फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की गई। प्रकरण के 04 माह से फरार आरोपी विजय साहू पिता स्वर्गीय प्यारी राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन किरवई थाना राजिम, हाल-राम दरबार कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर को मुखबीर सूचना पर दबिश देकर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।