CG- दिल दहला देने वाला VIDEO: युवक-युवती पर हमला... पहले लात घूसों से पीटा... फिर पत्थर उठाकर कई बार ऊपर पटका... फिर जो हुआ... देखें युवक-युवती पर हमले का वीडियो.....
Chhattisgarh Video of attack on girl and boy Bilaspur Video Viral: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सरकंडा स्थित लोयला स्कूल के पास का बताया जा रहा है. युवती पर हमले का VIDEO सामने आया है. बदमाशों ने मारपीट के दौरान युवक उस पर पत्थर पटकते भी दिख रहे हैं. सिर्फ 25 सेकेंड की पिटाई के इस VIDEO में बदमाश युवकों के गैंग का आतंक साफ नजर आ रहा है. सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला ऑटो चालक अपने परिचित की दोस्त लड़की को घूमाने के लिए लोयला स्कूल रोड तरफ गया था.




Chhattisgarh Video of attack on girl and boy
Bilaspur Video Viral: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सरकंडा स्थित लोयला स्कूल के पास का बताया जा रहा है. युवती पर हमले का VIDEO सामने आया है. बदमाशों ने मारपीट के दौरान युवक उस पर पत्थर पटकते भी दिख रहे हैं. सिर्फ 25 सेकेंड की पिटाई के इस VIDEO में बदमाश युवकों के गैंग का आतंक साफ नजर आ रहा है. सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला ऑटो चालक अपने परिचित की दोस्त लड़की को घूमाने के लिए लोयला स्कूल रोड तरफ गया था.
दोनों खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. उसी समय दो बाइक में सवार युवक आए और लड़की के सामने बाइक लहराने लगे. लड़की ने उन्हें ठीक से बाइक चलाने कहा, तो लड़कों ने गाली गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर टिंकू वैष्णव, बिल्ला, सोनू और उसके साथियों ने ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने युवक को लात-घूंसों से मारा और उसके ऊपर पत्थर पटक दिया. इस दौरान युवती बीच-बचाव करती रही.
युवकों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. दिनांक 31.03.2022 की घटना का है. इस घटना पर प्रार्थी कुलदीप श्रीवास की रिपोर्ट पर अप क्र. 380/22 u/s 294,323,506,34 IPC दर्ज कर धारा 327 IPC जोड़ी गयी है. प्रकरण में 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी है.टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव,बिल्ला उर्फ़ सूरज मनिकपुरी, विनीत उर्फ़ सोनू श्रीवास एवं 1 नाबालिग की गिरफ़्तारी उपरांत चालान पेश किया गया है.
प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. प्रकरण का आरोपी टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव थाना सरकंडा का आदतन निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक साथ कई गैर जमानती मामलो में उक्त आदतन आरोपी को रिमांड पर भेजा गया.
देखें वीडियो