5 दिन दुकानें बंद :- इस महीने 5 दिन ड्राई डे मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद…..जारी हुआ आदेश, जानिये किस दिन बंद रहेगी…

5 दिन दुकानें बंद :- इस महीने 5 दिन ड्राई डे मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद…..जारी हुआ आदेश, जानिये किस दिन बंद रहेगी…


डेस्क : इस महीने 6 दिन ड्राई डे यानि कि शुष्क दिवस रहेगा। इन 6 तारीखों को पशुवध गृह और मांस दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है सभी निगम की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।

 


 छ.ग. शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें सितंबर माह के 5 तिथियों में और अक्टूबर माह के एक तिथि में बंद रहेगी। 


शासन से जारी आदेश के तहत एवं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मुताबिक गणेश चतुर्थी 10 सितंबर शुक्रवार, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस 11 सितंबर शनिवार, डोल ग्यारस 17 सितंबर शुक्रवार, अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर रविवार, पर्यूषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम श्रमा दिनांक 21 सितंबर मंगलवार, गांधी जयंती 2 अक्टूबर शनिवार को समस्त पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद रखा जाएगा उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी