CG- जिंदा जलकर दर्दनाक मौत: पेड़ से टकराई कार... फिर गाड़ी में लगी आग... नहीं खुला दरवाजा... जिंदा जला शिक्षक... 2 की हालत गंभीर....
Chhattisgarh News, car collided with the tree, car caught fire, youth burnt alive, death on spot, 2 in critical condition, Jashpur




Chhattisgarh News, car collided with the tree, car caught fire, youth burnt alive, death on spot, 2 in critical condition
Jashpur: भीषण हादसे की खबर है. युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र में हुआ. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. आग लगने से अंदर बैठा एक शख्स जिंदा जल गया. कार काफी तेज रफ्तार में थी. इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका. हादसे के कुछ देर बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद घायल लोगों को पास के अस्पताल में भेजा गया है. उदय भगत नाम का शख्स अपने 2 साथियों के साथ रात को करीब 12 बजे जशपुर से सन्ना जा रहा था. ये अभी घाघरा गांव के पास पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवारों को भागने का मौका तक नहीं मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले में जांच जारी है.
सन्ना थाना क्षेत्र के सोनक्वारी पुलिस चैकी क्षेत्र में उदय भगत का परिवार निवास करता हैं. सोनक्वारी में ही प्राथमिक विद्यायल में उदय भगत शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के पद पर कार्यरत था.