CG- बड़ा हादसा VIDEO: 200 क्विंटल चावल से भरा ट्रक बहा बाढ़ के पानी में... देखते ही देखते पानी में डूबा पूरा ट्रक... फिर जो हुआ... देखें बहते ट्रक का वीडियो....
Chhattisgarh Video Truck full of 200 quintal rice Washed away in flood water bijapur news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि पीडीएस के चांवल से भरा ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया. बरसाती नाले को पार करते वक़्त तकनीकी खराबी के कारण ट्रक का इंजन बंद हो गया. जलस्तर बढ़ने के बाद चांवल सहित ट्रक बाढ़ में बह गया. ट्रक को बरसाती नाले में ही छोड़ चालक सुरक्षित जगह पहुंचा. PDS का चावल लेक़र वाहन बीजापुर से सकंपल्ली जा रहा था. मेट्टूपल्ली के नाला पास ट्रक सहित वाहन चालक नाला में बहा.




Chhattisgarh Video Truck full of 200 quintal rice Washed away in flood water
bijapur news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि पीडीएस के चांवल से भरा ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया. बरसाती नाले को पार करते वक़्त तकनीकी खराबी के कारण ट्रक का इंजन बंद हो गया. जलस्तर बढ़ने के बाद चांवल सहित ट्रक बाढ़ में बह गया. ट्रक को बरसाती नाले में ही छोड़ चालक सुरक्षित जगह पहुंचा. PDS का चावल लेक़र वाहन बीजापुर से सकंपल्ली जा रहा था. मेट्टूपल्ली के नाला के पास ट्रक बहा.
ट्रक में लगभग 200 क्विंटल चावल बोरा था. कई क्विंटल ख़राब होने की जानकारी हैं. भोपालपटनम अनुविभाग के मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला में हादसा हुआ. SDM, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर है. हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक चावल से भरा हुआ ट्रक नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है. जिस ट्रक को पानी में बहते हुए देखा जा रहा है, उसमें पीडीएस का चावल भरा हुआ था. चावल से भरे ट्रक को निकालने की कोशिश जारी है लेकिन पानी का स्तर काफी ज्यादा होने की वजह से फिलहाल ट्रक को निकाला नहीं जा सका है.
पीडीएस के चावल को लेकर ट्रक गोदाम में डंप करने जा रहा था. बरसाती नाले को पार करने के दौरान बीच रास्ते में ही ट्रक अचानक बंद हो गया. जिसकी वजह से ट्रक नाले के बीच में ही खड़ा हो गया. इसी बीच पानी का बहाव तेज होने की वजह से ट्रक चावल सहित बह गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पहले ट्रक धीरे-धीरे पानी की धार के साथ सरक रहा है और फिर बाद में पानी में पूरी तरह से डूब जाता है.