CG- IAS कैडर BREAKING: राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित... आईएएस के पद बढ़े... कुल संख्या हुई 202... देखें अधिसूचना....
Chhattisgarh IAS Cadre, Notification published in Chhattisgarh Gazette




Chhattisgarh IAS Cadre, Notification published in Gazette
रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ संवर्ग की कुल प्राधिकृत पद संख्या 193 थी। अब कुल प्राधिकृत संख्या 202 हो गई है। राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार के परामर्श से भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग पद संख्या का नियतन) विनियमावली, 1955 में आगे और संशोधन करने के लिए विनियम बनाई है। इन विनियमों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग पद संख्या का नियतन) संशोधन विनियमावली 2023 कहा जाए। ये विनियम राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे।