CG- दंपति की गोली मारकर हत्या: घर में घुसकर खाना खा रहे पति-पत्नी के सर पर मारी गोली... पूछा दारू है क्या... फिर जो हुआ... फायर कर दिया... मिर्जापुर स्टाइल में डबल मर्डर से फैली सनसनी....
chhattisgarh double murder, husband wife shot dead Jashpur Crime News: खाना खा रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पति के माथे पर और पत्नी की कनपटी पर गोली मारी है. बदमाशों ने पहले शराब के लिए पूछा, फिर दोनों को गोली मार दी. मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर के कांसाबेल दोकड़ा पुलिस चौकी के जयमुंडा नवाटोली का है. हत्या के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है. झारखंड बिहार की तर्ज़ पर हुई वारदात से इलाक़े में सनसनी और क्षोभ दोनों है.




chhattisgarh double murder, husband wife shot dead
Jashpur Crime News: खाना खा रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पति के माथे पर और पत्नी की कनपटी पर गोली मारी है. बदमाशों ने पहले शराब के लिए पूछा, फिर दोनों को गोली मार दी. मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर के कांसाबेल दोकड़ा पुलिस चौकी के जयमुंडा नवाटोली का है. हत्या के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है. झारखंड बिहार की तर्ज़ पर हुई वारदात से इलाक़े में सनसनी और क्षोभ दोनों है.
देर रात नवाटोली में तीन लोग संदीप पन्ना नाम के व्यक्ति के घर पहुंचे और शराब के मसले पर विवाद करने लगे. इस दौरान संदीप पन्ना ने जब शराब देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने पिस्टल निकालकर संदीप पन्ना को माथे में गोली मार दी, वही उनकी पत्नी द्रौपदी बाई को भी आंगन में पकड़ कर उसकी कनपटी में गोली मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त पति पत्नी दोनों घर के आंगन में खाना खा रहे थे.
उधर हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना का कारण सिर्फ शराब को लेकर ही विवाद था, या फिर घटना के कुछ और भी कारण थे, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल से 9 एमएम का खाली केस भी बरामद किया गया है. संदीप और महिला द्रौपदी खाना खा रहे थे. तीनों लोग संदीप को बाहर ले आए और उसके माथे पर गोली मार दी, जैसे ही घटना हुई महिला द्रौपदी भीतर भागी तो हमलावर उसे पकड़ कर आँगन में ले आए और उसके कनपटी में गोली मार दिए.