IFS पोस्टिंग: अरुण प्रसाद को संचालक ग्रामोद्योग बनाया गया…इन तीन बोर्ड के एमडी बनाए गए... देखें कौन कौन से बोर्ड की जिम्मेदारी संभालेंगे…देखिये आदेश…
Chhattisgarh IFS Posting: Arun Prasad has been made the Director Village Industries … made MD of these three boards बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वे एमडी सीएसआईडीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन शनिवार को शासन की ओर से जारी आईएएस की लिस्ट में यह जिम्मेदारी 2010 बैच के आईएएस सारांश मित्तर को दे दी गई है।




Chhattisgarh IFS Posting: Arun Prasad has been made the Director Village Industries … made MD of these three boards
रायपुर। आईएफएस अरुण प्रसाद पी. अब एक साथ तीन बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वे एमडी सीएसआईडीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन शनिवार को शासन की ओर से जारी आईएएस की लिस्ट में यह जिम्मेदारी 2010 बैच के आईएएस सारांश मित्तर को दे दी गई है। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक और आदेश जारी किया गया है, जिसमें आईएफएस अरुण प्रसाद की नई भूमिका तय की गई है। देखें...कौन कौन से बोर्ड की जिम्मेदारी संभालेंगे प्रसाद...