सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा के संस्था को दिए जाने का बलरामपुर एवं सूरजपुर जिला यूनिट के द्वारा किया गया विरोध... शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा के संस्था को दिए जाने का  बलरामपुर एवं सूरजपुर जिला यूनिट के द्वारा किया गया विरोध... शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

नयाभारत 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सूरजपुर   -   छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम जी को बलरामपुर में सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं जिला यूनिट बलरामपुर के महिला कोच कु करिश्मा यादव, विकास दोहरे, के नेतृत्व में प्रदेश भर से 15 सदस्यी प्रशिक्षकों  की प्रतिनिधिमंडल ने पहुंच कर,, सेल्फ़ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम,, को हरियाणा के संस्था को दिए जाने का विरोध कर उचित कार्यवाही हेतु प्रेम साय सिंह टेकाम जी से निवेदन किये,, ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस जो कि छत्तीसगढ़ के 14932 स्कूलों में सेल्फ़ डिफेंस प्रशिक्षण हेतु सात करोड़, छियालीस लाख साठ हजार रुपये स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसे गुपचुप तरीके से किसी पंचकूला हरियाणा के शास्त्रांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट नामक संस्था को टेंडर जारी किया गया है, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ पेंशन बाड़ा रायपुर द्वारा दिये गए हरियाणा की संस्था मनमानी तरीके से प्रशिक्षकों को उचित मानदेय भी देने में आनाकानी कर रहा है साथ ही राज्य एवं जिलों में पंजीकृत और वर्षो से इस कार्य में सेवा देते आ रहे प्रशिक्षको को अवसर भी नहीं दे रहा है, आवेदन में केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग न हो और इसे रोक लगाने के लिए सरकार से निवेदन किया गया है,या फिर इसे जिले वार राशि का आबंटन कर वहाँ के स्थानीय छत्तीसगढिय़ा बेरोजगार युवा, युवती प्रशिक्षकों को कार्य दिए जाने की बात कही गई है, उक आयोजन में रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार भाठापारा, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर, जशपुर,जगदलपुर, जांजगीर चाम्पा, नारायणपुर,दुर्ग, राजनांदगांव,बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा सहित अन्य जिलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया इस अवसर पर बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर चाम्पा, के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग  उपस्थित थे।
बलरामपुर एवं सूरजपुर के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।