CG कोरोना BIG NEWS: कोरोना की रफ़्तार तेज…. कोरोना के मामलों में आज भी इजाफा.... एक्टिव केस 600 के पार…. इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े …. आज मिले इतने नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.....

Chhattisgarh corona update रायपुर 25 जून 2022। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 92 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 640 हो गए हैं।

CG कोरोना BIG NEWS: कोरोना की रफ़्तार तेज…. कोरोना के मामलों में आज भी इजाफा.... एक्टिव केस 600 के पार…. इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े …. आज मिले इतने नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.....
CG कोरोना BIG NEWS: कोरोना की रफ़्तार तेज…. कोरोना के मामलों में आज भी इजाफा.... एक्टिव केस 600 के पार…. इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े …. आज मिले इतने नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.....

Chhattisgarh corona update

 

रायपुर 25 जून 2022। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 92 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 640 हो गए हैं। (Chhattisgarh corona update)

 

92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 95 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। (Chhattisgarh corona update)

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1153644 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1138968 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 640 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14036 मौतें हो चुकी हैं। (Chhattisgarh corona update)

 

छत्तीसगढ़ में आज 10 हजार 740 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.86 प्रतिशत

 

आज 25 जून की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.86 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 10 हजार 740 सैंपलों की जांच में 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 12 जिलों से 92 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

 

प्रदेश के 11 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं

 

प्रदेश में आज 25 जून को 12 जिला गौरेला-पेंड्रा मरवाही एवं कांकेर से 01 - 01, बेमेतरा एवं सूरजपुर से 02-02, महासमुंद, जशपुर, बालोद एवं राजनांदगांव से 03-03, बिलासपुर से 11, बलौदाबाजार से 16, रायपुर से 21, दुर्ग से 26 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

 

प्रदेश में आज 03 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 11 जिले कोंडागांव एवं बीजापुर में 01 - 01, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही में 02, दंतेवाड़ा में 04, बस्तर एवं मुंगेली में 06-06, जांजगीर-चांपा में 07, बलरामपुर एवं महासमुंद में 08 - 08, धमतरी में 09, कबीरधाम में 10 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रवास से लौटकर मैने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है एवं चिकित्सकों के परामर्श अनुसार मैं होम आइसोलेशन का पालन कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंहदेव के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार प्राप्त हुआ है। उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।