CG- BJP नेता की नृशंस हत्या: भाजपा नेता पर लाठी-डंडे व टांगी से हमला... मौके पर ही मौत... 5 महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार.....
BJP Leader Murder, Chhattisgarh Crime, 12 Accused Including 5 Women Arrested सूरजपुर। एक ही परिवार के 12 लोगों ने जमीन विवाद में भाजपा नेता की लाठी-डंडे व टांगी से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी। जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के थाना चंदौरा क्षेत्र का है। भाजपा प्रतापपुर मंडल उपाध्यक्ष हिरदल राम राजवाड़े कई वर्ष पूर्व ग्राम सेमई में बईगासाय लोहार से 4 एकड़ 90 डिसमिल जमीन खरीदे थे। जिस जमीन में बईगासाय के भतीजा बसंतलाल, शिवबरन, रामचंदर, शिवधारी लोगों के द्वारा जमीन में कब्जा किए थे। भूमि के सीमांकन के लिए मोटर सायकल से वहां गए थे।




BJP Leader Murder, Chhattisgarh Crime, 12 Accused Including 5 Women Arrested
सूरजपुर। एक ही परिवार के 12 लोगों ने जमीन विवाद में भाजपा नेता की लाठी-डंडे व टांगी से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी। जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के थाना चंदौरा क्षेत्र का है। भाजपा प्रतापपुर मंडल उपाध्यक्ष हिरदल राम राजवाड़े कई वर्ष पूर्व ग्राम सेमई में बईगासाय लोहार से 4 एकड़ 90 डिसमिल जमीन खरीदे थे। जिस जमीन में बईगासाय के भतीजा बसंतलाल, शिवबरन, रामचंदर, शिवधारी लोगों के द्वारा जमीन में कब्जा किए थे। भूमि के सीमांकन के लिए मोटर सायकल से वहां गए थे।
दशरथ, जीवन, विनोद, बसंतलाल, शिवबरन, रामचंदर, शिवधारी तथा उनके परिवार के अन्य लोग मिलकर टांगी से प्रहार कर हिरदल राम राजवाड़े की हत्या कर दिए है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना प्रभारी चंदौरा पियुस चन्द्राक, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने इस घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर शव पंचनामा किया।
मामले में आरोपियों के विरूद्व धारा 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपीगण (1) शिवबरन पिता घोलडू विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष (2) विनोद विश्वकर्मा पिता शिवधारी उम्र 25 वर्ष, (3) शिवधारी विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 55 वर्ष, (4) रामचंद्र विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 60 वर्ष, (5) जगजीवन विश्वकर्मा पिता शिवबरन उम्र 46 वर्ष, (6) बसंत विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 55 वर्ष, (7) दशरथ विश्वकर्मा पिता बसंतलाल उम्र 24 वर्ष, (8) राजवंती पति विनोद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, (9) गणेशपति विश्वकर्मा पति शिवधारी उम्र 53 वर्ष, (10) बसंती पति रामचंदर विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष, (11) अनिता पति जगजीवन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी चंदौरा, थाना चंदौरा एवं (12) आंतर पति चमरू विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी केवरा, थाना प्रतापपुर को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बईगासाय एवं घोलडू के नाम पर शामिल खाते की भूमि थी। वर्ष 2012 में बईगासाय शामिल खाते की जमीन को हिरदल के पास 4 एकड़ 90 डिसमील बेच दिया था। जो घोलडू का हिस्सा था जिस पर खेती किसानी करते थे। हिरदल के द्वारा जमीन का सीमांकन कराकर घर खेत पर कब्जा करने वाला है इसी बात को लेकर परिवार के सभी लोगों में गुस्सा था। शाम को हिरदल गांव में मोटर सायकल से आया था और खेत तरफ गया था।
तब सभी मिलकर एक राय होकर हिरदल के खेत तरफ से वापस आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच हिरदल मोटर सायकल से खेत तरफ से वापस आया तो सभी मिलकर उसे पकड़े और मारपीट करते हुए मोटर सायकल से खींचकर उतार कर रोड़ पर लाकर सभी ने मिलकर डण्डा व टांगी से मारकर हत्या कर दिए। आरोपियों की निशानेदही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया और मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई।