Sex Racket खुलासा Video: स्पा सेंटर आड़ में जिस्म का कारोबार,व्हाट्सएप पर लड़कियों का सौदा...ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी ने किया भंडाफोड़, इतने रूपये में होता था गंदा काम,एसपी के सामने लड़कियों ने खोला राज,देखे विडियो…
मॉल के एसेन्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोन और व्हाट्सएप्प पर ग्राहकों से संपर्क कर संचालक लड़कियों की डील करता था, जितनी खुबसूरत लड़की होती थी, दाम उतने ही ज्यादा लिए जाते थे। ग्राहकों की पंसद के मुताबिक उन्हें लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी। युवतियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।




Sex Racket Revealed Video: Business of body in the guise of spa center
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोन और व्हाट्सएप्प पर ग्राहकों से संपर्क कर संचालक लड़कियों की डील करता था, जितनी खुबसूरत लड़की होती थी, दाम उतने ही ज्यादा लिए जाते थे। ग्राहकों की पंसद के मुताबिक उन्हें लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी। युवतियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पकड़े गए ग्राहक राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के रहने वाले है। पुलिस ने मौके से कई कंडोम के पैकेट, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा कर दुर्ग पुलिस ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।
काफी दिनों से चल रहा सेक्स रैकेट
दरअसल, दरसअल, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा में देहव्यापार चलाया जा रहा है। इस सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम के साथ एक विशेष टीम तैयार की गई। फिर एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर और कुछ रुपए देकर मौके पर भेजा गया। बोगस ग्राहक (पुलिस कर्मचारी) ने काउंटर पर बैठे संचालक शारिक खान से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए उसे कहां। संचालक ने लड़की दिखाकर 15 सौ में सौदा किया। वहीं स्पा के संचालक ने बोगस ग्राहक को एक कमरा में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया। थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी ने बाहर इंतेजार कर रहे पुलिसकर्मियों को इशारा कर उन्हें अन्दर बुला लिया।
पुलिस की टीम को स्पा में देखकर संचालक और ग्राहक इधर उधर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर दबोचा गया। पुलिस की टीम जब भीतर प्रवेश की तो कई महिलाएं और पुरुष अंदर के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू किया। स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था।
व्हाट्सएप पर लड़कियों का सौदा
व्हाटसएप पर ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। फोटो भेजने के बाद ग्राहक लड़कियों को पसंद करता था। सौदा होने के बाद समय लेकर ग्राहक स्पा सेंटर पहुंचते थे। देर रात तक स्पा सेंटर में लोगों का आना जाना लगा रहता था। गिरफ्तार दलालों ने पुलिस को बताया कि फोन के जरिए ग्राहकों से संबात होती थी। इसके बाद ग्राहक के वाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजते थे। सौदा तय होने के बाद पेटीएम, पे-फोन, गूगल पे सहित अन्य माध्यमों से रुपये मंगवाते थे।
दिनांक 17/04/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्पा सेन्टर में ट्रीटमेन्ट के नाम से अनैतिक व्यापार का गोरख धंधा संचालित हो रहा है उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.) ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा मुखबीर सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु चौकी स्मृतिनगर आमद आया। पाइंटर नियुक्त कर 500-500 /- रू. के तीन नोट मय हस्ताक्षर रवाना किया गया। बाद हमराह उप निरी प्रमोद श्रीवास्तव चौकी प्रभारी, स्टॉफ एवं स्वतंत्र गवाहो के एसेंस द स्पा सूर्या मॉल द्वितीय माले में छापा मारा गया। जहाँ 08 पीडिता महिलो को 08 ग्राहको साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। अपराध धारा 3.4.5.7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा कार्यवाही के दौरान पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की जाकर मानव तस्करी के संबंध में भी जांच की जा रही है। दुर्ग पुलिस के द्वारा ऐसे अन्य सेंटरों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है। किसी भी तरह के अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियमनाम प्रार्थीशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग
नाम आरोपी
1. शारिक खान पिता आशिक खान उम्र 43 वर्ष साकिन नूरी मस्जिद के पास वार्ड क्र. 8 फरीद नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
2. अमित सिंह ठाकुर पिता अजीत सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष साकिन तुलसीपुर कलेक्टरेट के पीछे थाना कोतवाली राजनांदगांव
3. निवेश जैन पिता नरेशचंद्र जैन उम्र 30 वर्ष साकिन सदर बाजार भारत माता चौक तिलक ज्वेलर्स के थाना बसंतपुर राजनांदगांव
4. जय टांक पिता रमेश टांक उम्र 30 वर्ष वार्ड नं. 19 दिग्विजय सिंह स्टेडियम रोड थाना कोतवाली राजनांदगांव
5. दीपक अग्रवाल पिता स्व मनमोहन अग्रवाल उम्र 46 वर्ष साकिन लखोली जनता कालोनी गोयल दाल मिल थाना बसंतपुर राजनांदगांव
6. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पिता अंबिका प्रसाद गुप्ता उम्र 44 वर्ष साकिन ग्राम अर्जुनी वार्ड क्र. 06 शासकीय जिला अस्पताल अर्जुनी के पास थाना डोंगरगढ़ राजनांदगांव
7. नूरज सिंह राजपूत पिता गजानंद सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष साकिन एम.पी. हाउसिंग बोर्ड एमआईजी 1758ए थाना जामुल जिला दुर्ग
8. कमलजीत चेलक पिता स्व. नारायण प्रसाद चेलक उम्र 29 वर्ष साकिन क्वा.नं. 264 संतोष चौक कोसा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
9. देव प्रकाश पिता शिव प्रसाद उम्र 29 वर्ष साकिन क्वा. नं. 559 गांधी नगर, नेहरू नगर (ईस्ट), थाना सुपेला जिला दुर्ग