CG छात्र का मिला शव : सरकारी स्कूल में मिली छात्र की लाश,हत्या की आशंका, मचा हड़कंप…
रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक सरकारी स्कूल में एक 8 वर्षीय बालक की लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।




Dead body of CG student found
नया भारत डेस्क : रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक सरकारी स्कूल में एक 8 वर्षीय बालक की लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना चिराईपानी के सरकारी स्कूल की बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी, कोतरा रोड पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है डॉग स्क्वायड से भी मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि बालक कल से ही लापता था कल से ग्रामीण और बच्चे के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे आज सुबह कुछ बच्चे स्कूल तरफ खेलने गये थे जहां उन्होंने बच्चे की लाश को देखी और बच्चों ने जाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह वही बच्चा था जो कल से लापता था। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतित हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों से पुछताछ कर रही है। अभी बच्चे के नाम की जानकारी नहीं मिल पायी है। बताया जा रहा है कि मृतक बालक उसी स्कूल का छात्र था. मृतक छात्र के गले में चोट का निशान नजर आ रहा है।