CG News : संविदाकर्मियों का जल सत्याग्रह, तालाब में उतरकर की ये मांग....देखें वीडियो
संविदाकर्मियों ने नवा रायपुर के ग्राम टूटा में नियमितीकरण और आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) को वापस लेने की मांग को लेकर 'जल सत्याग्रह' का मंचन किया।




रायपुर। संविदाकर्मियों का प्रदर्शन निरंतर जारी है। वहीं, इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबद्ध सभी कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है और काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं। वापस नहीं लौटने की स्थिति में कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, संविदाकर्मियों ने नवा रायपुर के ग्राम टूटा में नियमितीकरण और आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) को वापस लेने की मांग को लेकर 'जल सत्याग्रह' का मंचन किया।