CG: ढाबा की आड़ में हो रहा था ये धंधा, शेरे पंजाब समेत 3 ढाबों के संचालक रंगे हाथों पकड़ाए....
CG: This business was being done under the guise of dhaba, operators of 3 dhabas including Shere Punjab were caught red handed, Action under Excise Act against dhaba operators of Lalbagh police station*, Action against those providing places for serving liquor for the purpose of earning money illegally




Crime News
Rajnadgaon: थाना लालबाग पुलिस ने ढाबा संचालकों पर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की। अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराते मिले। ढाबा संचालक के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। 02 आदतन बदमाश के खिलाफ़ इस्तगासा एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।
थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शराब पिने के लिए जगह मुहैया कराने वाले,
- देवांगन ढाबा के संचालक शंभू लाल देवांगन पिता भरत लाल उम्र 54 पता देवांगन ढाबा पेंड्री थाना लालबाग
- भापे जी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान पिता नसीर खान उम्र 55 पता वार्ड क्रमांक 09 शंकरपुर चौकी चिखली
- शेरे पंजाब ढाबा के संचालक सुरजीत सिंह पिता हरभजन सिंह सूदन उम्र 56 वर्ष पता कौरिन भाठा बसंतपुर राजनांदगांव
तीनों अपने अपने ढाबा में शराब पिलाने के जगह मुहैया कराते मिले, जिनके खिलाफ़ आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के नेतृृत्व मे थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा ,शराब एवम चाकूबाज के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश है।
आदतन बदमाश,
- धनराज उर्फ़ धन्नु साहु पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 24 पता अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग
- कमलेश गोड पिता स्व. संतराम उम्र 26 पता अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग
के खिलाफ़ धारा 170, 126/135(3) bnss के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान. एसडीएम कार्यालय इस्तगासा पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे ASI राजू मेश्राम, पुखराज देशमुख, LHC विनीता पैंकरा, C राकेश, राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।