CG- Instagram पर डाली अश्लील Photo: युवती की बनाई थी फेक ID, इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Obscene photo posted on Instagram, Create fake ID of girl, accused arrested for uploading obscene photos by creating a fake ID in Instagram रायपुर। इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड़ करने वाले आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। युवती के इंस्टग्राम आई.डी. के फोटो प्रोफाईल से उसका फोटो चोरी कर इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर आई.डी. में युवती का फोटो लगाकर अश्लील फोटो अपलोड़ किया था। आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 67 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

CG- Instagram पर डाली अश्लील Photo: युवती की बनाई थी फेक ID, इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....
CG- Instagram पर डाली अश्लील Photo: युवती की बनाई थी फेक ID, इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Obscene photo posted on Instagram, Create fake ID of girl, accused arrested for uploading obscene photos by creating a fake ID in Instagram

 

रायपुर। इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड़ करने वाले आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। युवती के इंस्टग्राम आई.डी. के फोटो प्रोफाईल से उसका फोटो चोरी कर इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर आई.डी. में युवती का फोटो लगाकर अश्लील फोटो अपलोड़ किया था। आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 67 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से प्रकरण में अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित कर सरोना आमानाका निवासी आरोपी सूरज अग्रवाल को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। 

 

जिस पर आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी सूरज अग्रवाल को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी सूरज अग्रवाल उम्र 21 साल निवासी आर डी ए कालोनी सरोना चौक थाना आमानाका रायपुर का है।