CG - सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी : प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर खेला खूनी खेल, युवक की हत्या कर लाश के किए 17 टुकड़े, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार.....
पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है। जिले में 17 टुकड़ों में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मो. वसीम अंसारी को मौत के घाट उतारा था, फिर लाश को 17 टुकड़ों में काटकर स्कूली बैग और बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया था।




कोरबा। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है। जिले में 17 टुकड़ों में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मो. वसीम अंसारी को मौत के घाट उतारा था, फिर लाश को 17 टुकड़ों में काटकर स्कूली बैग और बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर डैम में स्कूली बैग और बोरे में अलग-अलग टुकड़ों में युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद वसीम अंसारी कांताटोला रांची झारखंड निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने बताया, ढाई साल पहले मृतक सऊदी अरब काम करने गया था। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए मृतक की एक लड़की के साथ दोस्ती हुई, फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
युवक की हत्या कर लूटने का प्लान बनाकर मोहम्मद वसीम अंसारी को प्रेमिका ने सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया। उसके बाद किराए के बोलेरो में उसे लेकर वह अपने घर पहुंची, जहां रात में प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी बांसटाल चैतमा, पाली निवासी रजाक खान के साथ मिलकर वसीम की हत्या की। इसके बाद लाश को 17 टुकड़ों में काटकर बोरे और स्कूली बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया।
वसीम अंसारी की हत्या के बाद आरोपी प्रेमिका मृतक के सोने की चैन और मोबाइल से 3 लाख अपने खाते में ट्रांसफर कर ली थी, क्योंकि लड़की पहले से पासवर्ड जानती थी। इस पैसे को दोनों आरोपी आपस में बांट लिए थे। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपियों को ओड़िशा से पकड़ा गया है। आरोपी नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूटने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है।