CG-PCC डेलीगेट्स लिस्ट जारी BREAKING: PCC से आदेश जारी...प्रदेश के 310 डेलीगेट्स संगठन चुनाव में करेंगे वोट ...सूची में कांग्रेस के विधायक, सांसद सहित इनके नाम...देखें जंबो लिस्ट.....
कांग्रेस ने पीसीसी डेलीगेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ से कुल 310 पीसीस डेलीगेट्स होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक ब्लॉक से डेलीगेट का चुनाव किया गया है।




CG-delegates list released BREAKING: Order issued from PCC...
रायपुर 16 सितंबर 2022। कांग्रेस ने पीसीसी डेलीगेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ से कुल 310 पीसीस डेलीगेट्स होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक ब्लॉक से डेलीगेट का चुनाव किया गया है। जो संगठन चुनाव में मिलकर जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्यों का चुनाव करेंगे । सूची में कांग्रेस के विधायक और सांसद के नाम हैं।