CG- एम्स के हेड इंजीनियर पर रेप का आरोप: कोल्डड्रिक में शराब मिलाकर बॉस ने महिला कर्मचारी से किया दुष्कर्म... सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज....

Aiims Raipur, Chhattisgarh Crime, AIIMS head engineer accused of rape, Boss raped a female employee by mixing alcohol in cold drink, FIR lodged against superintendent engineer, Raipur Crime News

CG- एम्स के हेड इंजीनियर पर रेप का आरोप: कोल्डड्रिक में शराब मिलाकर बॉस ने महिला कर्मचारी से किया दुष्कर्म... सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज....
CG- एम्स के हेड इंजीनियर पर रेप का आरोप: कोल्डड्रिक में शराब मिलाकर बॉस ने महिला कर्मचारी से किया दुष्कर्म... सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज....

Chhattisgarh Crime, AIIMS head engineer accused of rape, Boss raped female employee by mixing alcohol in cold drink, FIR lodged against superintendent engineer

Raipur Crime News: रायपुर एम्स में महिला क्लर्क से रेप का मामला सामने आया है. महिला कर्मचारी ने एम्स में सुप्रिडिंग इंजीनियर के पद पर तैनात राजेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अधिकारी ने अपने मातहत महिला कर्मचारी से बलात्कार किया. महिला को शीतलपेय में शराब मिलाकर पिलाया गया था. 

एम्स के इंजीनियरिंग विभाग के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. उन्हीं के अंडर में काम करने वाली महिला क्लर्क ने दुष्कर्म की शिकायत की थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. एम्स में कार्यरत 40 वर्षीय महिला को अधिकारी ने जून 2022 में अपने आवास पर काम के सिलसिले में बुलाया था. इस दौरान कोल्डड्रिक में शराब मिलाकर पिला दी. इससे महिला को नशा हो गया. 

इसके बाद अधिकारी ने उसके साथ सम्बंध बनाए. महिला को बाद में इसकी जानकारी हुई, तो आरोपी ने उसे डराया-धमकाया. महिला ने शिकायत की है कि वह शादीशुदा है. उसका एक बेटा भी है. चूंकि उसके पति के साथ तालाक की बात चल रही है. फेयरवेल पार्टी में भी आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिलाई थी. महिला ने कबीरनगर थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार करने का अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.