ट्रांसफर बैन ब्रेकिंग न्यूज़ : सरकार ने गठित की 5 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति…उपसमिति के अध्यक्ष होंगे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू…शिक्षा मंत्री सहित ये मंत्री होंगे सदस्य… जानिए कब होगी उपसमिति पहली बैठक…
Chhattisgarh Transfer Ban Removed Government constituted 5-member cabinet sub-committee ट्रांसफर पर बैन हटाने राज्य सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी है। आज दोपहर भूपेश कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पर बैन हटाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
Chhattisgarh Transfer Ban Removed
रायपुर। ट्रांसफर पर बैन हटाने राज्य सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी है। आज दोपहर भूपेश कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पर बैन हटाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडलीय उप समिति को यथाशीघ्र रिपोर्ट देने कहा गया है।मंत्रिमंडलीय उप समिति ट्रांसफर की नीति निर्धारित करेगी। जानकारी के मुताबिक इस समिति की पहली बैठक इसी महीने मानसून सत्र के तुरंत बाद होगी।(Chhattisgarh Transfer Ban Removed )
स्थानांतरण नीति 2022 के परिपेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया जाएगा, जिसके सुझाव/अनुशंसा के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। मंत्रीमंडलीय समिति की बैठक जल्द होगी, मानसून सत्र के बाद उपसमिति की सिफारिश मिल जायेगी, जिसके बाद ट्रांसफर होना शुरू हो जायेगा(Government constituted 5-member cabinet sub-committee)
उपसमिति में पांच मंत्री होंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपसमिति की अध्यक्षता करेंगे, वहीं समिति के सदस्य के रूप में मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिव कुमार डहरिया और अनिला भेंडिया को भी शामिल किया गया है।(Government constituted 5-member cabinet sub-committee)
इससे पहले कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस को ब्रीफिंग में मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत दिए थे कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ट्रांसफर पर फैसला लेगी...विधानसभा के मानसून सत्र के बाद इस पर सरकार निर्णय करेगी।(Chhattisgarh Transfer Ban Removed Government constituted 5-member cabinet sub-committee)
