CG- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार: 15 साल की लड़की का न्यूड वीडियो किया वायरल... अब पकड़ाया.....
Accused arrested in child pornography case, Nude video of 15-year-old girl went viral, Bilaspur




Accused arrested in child pornography case, Nude video of 15-year-old girl went viral
Bilaspur: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है। इंस्टाग्राम पर 15 साल की लड़की का न्यूड वीडियो वायरल किया था। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उसने अपने मोबाइल से इसे अपलोड किया था। सोशल मीडिया में नाबालिग और स्कूली बच्चियों के अश्लील वीडियो वायरल करने पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।
इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस की निगरानी के लिए एनसीआरबी को निर्देशित किया है, जिस पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर महिला और बच्चों के वायरल हो रहे वीडियो की पहचान कर कार्रवाई के लिए संबंधित राज्यों की पुलिस को भेजती है। Chid pornography मामले में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गोकुल कुमार यादव 34 साल घुरु अमेरि थाना सकरी का है।
Ncrb delhi द्वारा चाइल्ड पोर्न साइट्स डाउनलोड /अपलोड करने वालों के संबंध में तत्काल स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल वैधानिक कार्यवाही का निर्देश संबंधित जिले व थाना को भेजा जाता है। इसी अनुक्रम में आज ncrb का पत्र स्टेट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के माध्यम से थाना प्रभारी सिविललाइन को प्रतिवेदन प्राप्त हुआ, जिसमे तत्काल कार्यवाही करते हुए सिविललाइन पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध it act व पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व न्यायालय में पेश किया जाता है।