CG में पति-पत्नी की मिली लाश: पति ने बेडरूम में, तो पत्नी ने किचन में की आत्महत्या... एक ही घर में दो लोगों के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले... फैली सनसनी.....
Husband-Wife Dead Bodies Found, man committed suicide in bedroom, woman committed suicide in kitchen, Raipur




Husband-Wife Dead Bodies Found, man committed suicide in bedroom, woman committed suicide in kitchen
Raipur: पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनो की लाश फंदे में लटकी मिली है. पत्नी ने किचन में जबकि पति ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मामला रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के सिवनी गांव का है. घटना के बाद मुजगहन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति पत्नी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. पति का नाम नंदू नवरंग और पत्नी का नाम मीनाक्षी बताया जा रहा है.
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला चल पा रहा है. मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस इसे घरेलू विवाद मानकर जांच आगे बढ़ा रही है. मीनाक्षी ने किचन में जबकि पति नंदू नवरंग ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर जानकारी हासिल करेगी. पड़ोसियों से भी पति पत्नी के रिश्ते के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.